दोस्तों अभी के समय में सोशल मीडिया कंपनी के सबसे ब्लू प्लेटफार्म में इंस्टाग्राम पर मेट कंपनी ने Blue Tick Verify करने की शुरू कर दिया है। अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो आज की क्या आर्टिकल सिर्फ आपके लिए आज मैं आपको Naz Tricks 699 Blue Tick कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूं। इसके पहले naz tricks 699 के बारे में अच्छे से जान लेते हैं।
कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है मेटा वेरीफाई अब भारत, यूके और कनाडा में अवेलेबल है और ब्राजील में जल्द आ रहा है।
भारत के लिए Meta ने IOS और एंड्रॉयड डिवाइस इयर्स के लिए ₹699 मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान रखा है। कंपनी ने बताया कि अगले कुछ महीनो में Web Users 599 रुपए हर महीने देकर Subscribtion Plan ले सकते है। इस Subscribtion Plan के जरिए Facebook, instagram में Blue Tick मिलेगा। अब चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है कि कैसे हम अपने Account पर blue tick ले।
Naz Tricks 699 क्या है?
Naz Tricks 699 एक वेबसाइट है, जहां पर इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढ़ाए, इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करें, इससे जुड़ी हर एक जानकारी शेयर करता है। लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दो अभी Naz Tricks 699 blue tick वेबसाइट काम नहीं कर रहा है मेरे कहने का मतलब अगर आप Naz Tricks 699 blue tick लेना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट की मदद से नहीं ले सकते आप किसी दूसरे ट्रिक की मदद से अपना इंस्टाग्राम पर blue tick खरीद सकते हैं या फ्री में ले सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Instagram Blue Tick के फायदे और नुकसान
अगर इंस्टाग्राम में ब्लू टिक नुकसान की बात करें तो इसमें कोई नुकसान नहीं है। बल्कि फायदे ही फायदे हैं। अपने बड़े-बड़े Star के इंस्टाग्राम देखा होगा, उसमें ब्लू टिक लगा होता है। अगर देखा जाए तो ब्blue tick रहने से आपका इंस्टाग्राम प्रोफेशनल तरीका का दिखता है।
Blue Tick Benefits
- अगर आपके इंस्टाग्राम पर Blue Tick मिल जाता है तो आपके इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और आपका ओरिजिनल अकाउंट बन जाता है।
- अगर आपके इंस्टाग्राम पर blue tick मिल जाता है तो आपके अकाउंट टॉप पर आने लगता है।
- अगर आपका प्रोफेशनल अकाउंट है तो आपको ब्रांड के साथ कोलैबोरेट करने की मदद मिलती है।
- अगर मैं सीधे शब्दों में कहूं तो Blue Tick के इतने सारे फायदे की हम बात नहीं कर सकते।
दोस्तों अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो आपको ₹699 हर महीने इंस्टाग्राम को देना होगा, ब्लूटूथ लेने के लिए पहले मैं आपको बता ना जाऊंगा, आप इसे फ्री में भी ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम प्रोफेशनल मोड में होना चाहिए और ब्लूटूथ के लिए Eligibility होना चाहिए। तभी आप फ्री में ले सकते हैं।
Instagram Account को blue tick Verify कैसे करें?
अगर आप चाहते हैं कि instagram Account Verified होने के बाद उसे पर Blue Verification Badge दिखे तो ऐसा संभव है। Instagram I'd verify करने के बाद उसे पर ब्लू टिक दिखा सकते हैं।
अभी कुछ लोगों के मन में विचार होगा कि Instagram Blue Verification Badge तो सिर्फ़ Celebrity, Popular brands आदि के लिए रहता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि हां यह बात सही तो है। लेकिन पूरी तरह से नहीं आपने भी कहीं लोगों को Instagram profile और Page पर Blue Tick देखा होगा और वो Celebrity भी नहीं है।
इसीलिए आप चाहे तो आप अपने फेसबुक अकाउंट Verified कराकर Blue Verification badge जोड़ सकते हैं और जब आपकी प्रोफाइल में ब्लू टिक दिखता है तो आपका Account Official लगता है और यूजर्स को आप पर और ज्यादा भरोसा हो जाता है और फिर आपके Followers और फ्रेंड्स भी बढ़ने लगते हैं।
लगभग सभी लोग सोचते हैं कि Instagram पर Blue Verification Badge को जोड़ने के लिए कोई चार्ज देना होता है।
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा फ्री में अपने Instagram Account और Page पर Blue Tick जोड़ सकते हैं और यह बहुत सरल है जिसे हर कोई कर सकता है इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को आप फॉलो करे-
Step 1. सबसे पहले अपने Instagram App में जाकर अपना Email और Password डालकर Login कर लें।
Step 2. अपने Instagram Account में Login करने के बाद अब अपनी Profile में जाना है इसके लिए 3 line (menu) पर क्लिक करें और अपने Photo Icon पर क्लिक करें।
Step 3. फिर आप अपनी Profile में पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपनी Personal Information को Update करना है क्योंकि Instagram Account Verified करने से पूर्व यह करना बहुत जरूरी है। क्योंकि Instagram Verification के लिए Apply करने के बाद वह आपकी प्रोफाइल की सभी चीजों को देखता है।
Step 4. Instagram के नियमानुसार अगर आपकी प्रोफाइल में Verified होने के लायक नहीं है तो उसे Verified नही किया जाता है इसीलिए Instagram Account को Verified करने से पहले अपनी प्रोफाइल में कुछ बदलाव करने होंगे।
Fill Blue Badge Verification From
फिर आपकी Profile पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। फिर आपको एक Verification From ये Request A Blue Badge Form हैं। जिसको Fill करने का मतलब की आप Blue Badge के लिए Apply कर रहे हैं। इस Verification Form पर यहां से जा सकते है।
1. Verification Type
अगर आप अपने Instagram Account को Verified बनाना चाहते हैं तो यहां पर Profile Select करे और Page को Verify कराना चाहते हैं यहां पर Page Select करे।
2. Select a Category of Your Page or Profile
आपकी Instagram Profile या Page / Media, Sport, Government & Politics, Music, Fashion, entertainment, digital creator/ blogger/ infulencer, globel business / brand/ Organisation, Gamer etc.
3. Which Country Is This Entity Form?
इस Option में आपको अपनी Country का नाम डालना है जैसे अगर आप India से हैं। यहां पर India डाल सकते हैं।
4. Attach a Photo Of Your ID
यहां पर आपको Choose File पर Click करके अपना कोई भी एक सरकारी Documents यहां पर Upload करना होगा। यदि आपका खाता किसी व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है यानि आप आपका Individual Account है जो सिर्फ़ आपका हैं तो आपका एक सरकार द्वारा जारी Photo ID जिसमे आपका नाम और Date of birth दिखाई जाती है जैसे Driving licence और Passwort आदि का Scan Photo यहां पर अपलोड करना होगा।
अभी आपका खाता किसी व्यक्ति के अलावा किसी अन्य चीजों का प्रतिनिधित्व करता है तो अपने संगठन के आधिकारिक मुहर/ वॉटर मार्क के साथ एक दस्तावेज प्रदान करना होगा, जैसे- आपके संगठन का फोन या उपयोगिता बिल
- गठन का प्रमाण पत्र
- निगमन के लेख
- आपके संगठन से संबंधित कर या कर छूट दस्तावेज
इनमें किसी भी एक Documents को Choose File पर क्लिक करके अपलोड करना होगा यदि आपका पेज या प्रोफाइल सिर्फ आपका नहीं बल्कि किसी संगठन का है।
5. Please Share Why This Instagram Page Or Profile Should Be Verified
यहां पर आपको वह कारण बताना है जिस कारण से आप Instagram Account को Verified बनाना चाहते हैं यहां पर आप कोई भी Valid Reason दे सकते हैं। जैसे कि आप अगर कोई सिंगर हैं तो कह सकते हैं या फिर आप ब्लॉगर है तो ब्लॉगर के बारे में लिख सकते हैं।
कि आपका ऑडियंस को भरोसा दिलाने के लिए यह ऑफिशियल अकाउंट है। इसलिए उसे वेरीफाई करना है कोई भी रीजन यहां पर दे सकते हैं और ध्यान रखें कि यहां पर आप जो रीजन दे रहे हैं। वह आपकी इंग्लिश भाषा में होना चाहिए।
6. List Other Social Media Presence Accounts (Optional)
अगर आप अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में यहां पर बताना चाहते हैं तो उनका लिंक यार Username यहां पर डाल सकते हैं यह ऑप्शन Optional है यानि की इसे आप Blank भी रहने दें सकते है।
7. Additional Comments (Optional)
अपने प्रोफाइल और पेज से संबंधित कुछ और लिखना चाहते हैं तो यहां पर लिख सकते हैं यह वाला ऑप्शन भी Optional हैं। जिसे खाली भी छोड़ा जा सकता है।
8. Send
इन सभी ऑप्शन को सही से Fill करने के बाद send पर क्लिक कर दे।
अब आपकी Blue Tick Verification Badge की रिक्वेस्ट Successfully Send हो जायेगी, फिर कुछ समय में instagram Team आपके Account का Review करेगी और आपको Email के द्वारा नोटिफिकेशन मिल जाएगा, की आपका instagram Account Verified हुआ है या नहीं और अगर Verfied नही हुआ, तो इसका कारण भी आपको बताया जाएगा।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों इस तरह से instagram Blue Tick Verify कर सकते हैं। हमने यहां पर इंस्टाग्राम ब्लू टिक लेने का दूसरा तरीका बताया है क्योंकि फिलहाल के समय में Naz Tricks 699 का प्लान काम नहीं कर रहा है इसीलिए आप हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक की मदद से इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने की कोशिश करें।
उम्मीद करते हैं कि दिए की जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, इस लेख से संबंधित अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
No comments:
Write comment