Tuesday, November 12, 2024

गूगल मेरी शादी कब होगी | Google Meri Shadi Kab Hogi?

हेलो दोस्तो क्या आप भी अपने शादी को लेकर परेशान है और आप Google से जनाना चाहते हैं कि आपकी शादी कब होगी, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गूगल के पास आपकी सारी जानकारी है और अब गूगल ही आपको बताएगी कि आपकी शादी कब होगी? 
Google meri shadi kab hogi
दोस्तों अभी के डिजिटल युग में हम जो भी गूगल से मांगते हैं या पूछते हैं. गूगल के पास सब चीज की जानकारियां होती है ऐसे में एक सवाल आता है कि हम ऐसे यूं ही गूगल से पूछ देते हैं कि हमारी शादी कब होगी बताएं, गूगल तो गूगल की ओर से हमें जवाब में मिलता है कि आपकी शादी जल्द ही होगी, लेकिन कब होगी कैसे होगी यह सब जानकारी नहीं मिल पाती है। इसीलिए याद की इस आर्टिकल में आपको यह सारी जानकारियां मिलने वाली है जैसे- Google Meri shadi kab hoga, OK Google Mera shaadi kab hai, Google meri dost ki shaadi kab hogi Etc, इस तरह के कही सवाल का जवाब आज का इस लेख में आपको मिलने वाला है। इसलिए आज का इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। 

Google Mera shaadi Kab Hoga (आपका शादी जल्द ही होगा)

Google Assistant ही बताया कि आपका शादी कब होगा। दोस्तों अक्सर लोग इस सवाल को गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं. जब आप गूगल असिस्टेंट को बोलोगे कि Hello Google Meri shadi kab hogi तो इसका जवाब आपको मिल जाएंगे, इसके अलावा भी आप इसे बहुत सवालों का जवाब का सकते हैं जैसे - गूगल मेरा नाम क्या है, गूगल मेरा घर कहां है, गूगल कैसे हो आप, गूगल मेरी फोटो दिखाओ इत्यादि, इस तरह का सवाल आप भी गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं आप सोच रहे होंगे कि गूगल असिस्टेंट क्या होता है। तो मैं आपको बता दूं गूगल असिस्टेंट के लिए मैंने एक अलग सी आर्टिकल लिख रखी है जिसे आप पढ़ सकते हैं दिए गए लिंक पर क्लिक करके। 

Google Assistant गूगल का ही प्रोडक्ट है यह बिल्कुल फ्री है. गूगल असिस्टेंट लगभग आपके बारे में सब कुछ जानता है यह आपके सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं। गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल में सेटअप करना होगा, जब आप इस एप्लीकेशन को सेटअप कर लेंगे तो आप इसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं अगर आप इसे सेटअप करना नहीं जानते तो आप हमारे दूसरे पोस्ट गूगल असिस्टेंट सेटअप करने की पूरी जानकारी दिए गए हैं उसे आप पढ़ सकते हैं। 

ऐसे तो गूगल असिस्टेंट पहले से ही सभी के मोबाइल में रहता है अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए खराब इसका सेटअप करना होगा उसके खराब जब भी आप ओके गूगल बोलेंगे टू गूगल असिस्टेंट आपके काम करने के लिए तैयार हो जाएँगे। आप इसे बोलेंगे गाना सुनाओ तो हाँ आपको गाना भी सुनेंगे अगर आपको किसी भी न्यूज़ को पढ़ाना है तो आप इसे सिर्फ बोले कि आज का न्यूज़ सुनाओ तो ये न्यूज़ सुनने के लिए भी तैयार हो जाएंगे। 

Hello Google Meri shadi kab hogi 

आपकी शादी कल प्रातः काल 9:05 में होगी, अगर आप दुल्हन या दूल्हा खोज रहे हैं तो आपकी शादी जरूर हो जाएगी, क्योंकि जब दूल्हा और दुल्हन मिलन हो गया हो तो शादी का मुहूर्त 9:05 में है। अगर दूल्हा दुल्हन का मिलान नहीं हुआ तो शादी कैसे हो सकता है उसके लिए सालों साल लग सकते हैं नहीं तो आपकी शादी कल भी हो सकती है। 

वैसे कहा जाए तो तो अगर आप शादी करने के काबिल हो गए हो तो आपकी शादी हो ही जाएगी और आप शादी के काबिल नहीं है तो आपको उसे पल का इंतजार करना पड़ेगा जब आपकी शादी होगी। 

फिर भी अगर आप गूगल से जानना चाहते हैं कि आपकी शादी कब होगी, तो उसके लिए आपको प्ले स्टोर से Astrology App को डाउनलोड करना होगा. और उसके बाद जब आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल करेंगे तो आपको यहां से सब कुछ जानकारियां मिल जाएगी। 

मैं आपको एक बहुत ही रोचक बार बताने जा रहा हूं जब आप गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर लेंगे और आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे, गूगल मेरी शादी कब होगी तो गूगल आपको बहुत सारे अनोखे अंदाज में जवाब देगी। 

हम कभी कभार गूगल से बहुत सारे सवाल पूछते रहते हैं और गूगल भी बहुत ही अनोखे अंदाज में हमें जवाब देती है। 

Example:-

Google Meri shadi kab hogi?

आपकी शादी तब होगी जब आप शादी के काबिल हो जाएंगे और अपने मुकाम हासिल कर लेंगे तब आपकी शादी निश्चित तौर पर हो जाएगी. लेकिन अगर आप गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरी शादी कब होगी। तो गूगल आपको बोलेंगे कि

आपने पूछा तो मुझे एक गाना याद आ गया "कभी ना कभी ! कहीं ना कहीं ! कोई ना कोई ! तो आएगा और मुझे अपना बनाएगा। 

Google Mera shaadi hoga ki Nahi 

तो आपको बता दें कि हर किसी का शादी होना सही है आप इतना जानने ने के लिए उत्सुक है तो बता दें कि गूगल आपको बताएगी कि आपकी शादी जरूर होगा और आपके इंतजार करना होगा। 

Google Mera Shaadi Hoga

जी हां आपका शादी जरूर होगा, आप उसकी चिंता ना करें आप बस अपने लिए पार्टनर ढूंढ कर रखें, गूगल बताया कि आपकी शादी होगी कि नहीं आप गूगल में जाकर Try यह कर सकते हैं। 

मेरे दोस्त की शादी कब होगी

कभी कबार आप लोग शर्त के मारे गूगल से पूछ लेते हैं कि- मेरे दोस्त की शादी कब होगी, तब भी गूगल आपको ऐसे ही जवाब देता है कि आपके होश उड़ जाएंगे, आपके दोस्त की भी शादी जरूर होगी एक दिन और उसे दिन आप खूब मस्ती करेंगे खुद एक बार गूगल में जाकर यह पूछने का कोशिश करें। 

Google Mera Shaadi kahan Hoga

यह जब आप Google से पूछेंगे की Google Mera Shaadi kahan Hoga, तब गूगल का जवाब सुनकर आप जोर से हंस पढ़ेंगे, आपका शादी वहां होगा जहां आपके पार्टनर का घर होगा। था ना मजेदार जवाब आप गूगल में यह जरूर से जरूर ट्राई कीजिए। अगर आप नहीं कर पा रहे हैं तो आप नीचे पढ़ सकते हैं। 

Google Mera Shaadi kab hoga,

जी हां, आपकी जरूर होगा आप उसकी चिंता ना करें बस आपके लिए पार्टनर ढूंढ रखे हैं. गूगल बताएंगे कि आपकी शादी कब होगा या नहीं गूगल में जाकर ट्राई कर सकते हैं। 

तो देखा आप लोगों ने कैसे गूगल भी बहुत ही मजेदार और अलग-अलग अंदाज में जवाब देता है जिसे सुनकर आप गूगल को वाकई में बहुत मजा आने वाला है तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर यह गूगल असिस्टेंट क्या है। 

गूगल को कैसे चालू करें?

गूगल असिस्टेंट को चालू करने के लिए आपको अपने डिवाइस को पास लाकर “Ok Google, Hello Google” बोलना है इसके बाद आपका गूगल चालू हो जाएगा। 

लेकिन अगर इससे आपका गूगल असिस्टेंट चालू नहीं होता है तो आप अपने डिवाइस के Home Screen को थोड़ा देर तक दवाएं रखें इससे आपका गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा। 

हम नीचे इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप आपको समझ रहे हैं। 
अगर आप गूगल असिस्टेंट को बिना चालू लिए गूगल से पूछते हैं की गूगल कैसे हो ठीक हो? तो इसका जवाब आपको गूगल असिस्टेंट नहीं देगा, क्योंकि गूगल से सवाल जवाब करने के लिए आपके मोबाइल में Google Assistant App को Install करना होगा। 

वैसे आज के समय में जितने भी नए मोबाइल मार्केट में आ रहे हैं उनमें से पहले से ही Google Assistant App का फीचर रहता है आप मोबाइल के Home Button को Long Press करके Google assistant को On कर सकते है। 

इसके लिए हम अब Step by Step समझ लेते हैं कि आखिर गूगल असिस्टेंट किस प्रकार से चालू किया जाता है। 

Google Assistant क्या है?

एक समय था जब हम ऑफिशियल इंटेलिजेंस (Al) के बारे मैं कल्पना करते थे। सोचते थे कुछ काम बिना हाथ का इस्तेमाल किए ही केवल वॉइस कमांड से कर सकते हैं। लेकिन आज यह सब सच हो गया, Google Assistant की मदद से हम अपना कई काम मोबाइल से सिर्फ बोलकर गूगल से करवा सकते हैं। 

Google Assistant official intelligence (Al) के आधारित ऐप है। जो हमारे निर्देशों के अनुसार कार्य करती है। google assistant, Google LLC द्वारा विकसित किया गया है या एप्लीकेशन विभिन्न मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। गूगल असिस्टेंट की मदद से आप आज के समय में बहुत ही आसानी से कोई भी जानकारी ड्राइविंग करते वक्त यह अन्य कार्य करते समय कर सकते हैं। अब तो यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है। 

Google assistant को कैसे चालू करें?

दोस्तों चलिए अब हम जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट को कैसे चालू किया जाए। 

#1. Google Play Store पर जाएं
अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट चालू नहीं है तो गूगल को डाउनलोड कर उसे चालू करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। 

#2. Google Assistant को Search करे?
गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सच बार जो गूगल प्ले स्टोर में ऊपर की ओर होता है उसे पर क्लिक करना है अब यहां पर आपको Google Assistant को Search करना है। 

#3. install के ऑप्शन पर क्लिक करें
जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर में गूगल असिस्टेंट को सर्च करते हैं तो इसके बाद गूगल असिस्टेंट का मोबाइल एप्लीकेशन आपके सामने आ जाता है। अब गूगल को चालू करने के लिए बस आपको इस एप्लीकेशन को चालू करना होगा, इसके लिए आप इसको अपने फोन में इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

यहां पर हमने इन अप को पहले से डाउनलोड करके रखा है। इसीलिए हमारे मोबाइल में ओपन का ऑप्शन दिखाई पड़ रहा है। 

लेकिन अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट डाउनलोड नहीं है तो आपको ओपन की जगह इंस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा, गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करने के लिए आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। 

इसके बाद गूगल असिस्टेंट का एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगा। 

#4. और इस तरह आप गूगल को चालू कर सकते हैं?
Google Assistant की Permission Alarm करने के बाद अब आपका गूगल पूरी तरीके से चालू हो गया है, गूगल असिस्टेंट को चालू आनी Setup करने के बाद अब आप अपने Google Assistant से कोई भी सवाल बोलकर कर सकते हैं। जिसका जब भी गूगल आपको बोलकर ही जवाब देंगे। 

आशा करते हैं कि आप गूगल असिस्टेंट को चालू करने सीख गए होंगे, इसके बाद अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें। 

Google मेरी शादी कब होगी?
जब हम गूगल असिस्टेंट से पूछे कि Google Meri shadi kab hogi तो उसका जवाब क्या था मैं आपको बता देता हूं गूगल असिस्टेंट ने कहा कि आपने पूछा तो एक जाना याद आ गया, जिससे हमने पहले भी आपको बताया है। दोस्तों अब हम आपके यहां पर गूगल असिस्टेंट से बात करके दिखाते हैं इसके लिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे। 

दोस्तों इंटरनेट पर आप गूगल असिस्टेंट से कुछ इस प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं। 

गूगल तुम्हारी शादी हुई है?
Google meri shadi kab hogi
अगर आप गूगल से पूछें कि गूगल तुम्हारी शादी हुई है तो गूगल का जवाब है. इस्तेमाल करें आप देख सकते हैं आला हम आपको इमेज दिए हुए हैं आप देख सकते हैं।

Google आपने शादी क्यों नहीं की?
Google apne shadi kyu nahi ki
गूगल से हम सवाल किया कि गूगल आपने शादी क्यों नहीं की तो इसका जवाब क्या दिया मैं आपको बता देता "मैं इंसान नहीं हूं मैं Code से बनी हूं मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ एक सहायक के तौर पर है" दोस्तों इस सवाल का जवाब गूगल असिस्टेंट सही दिया है। क्योंकि सच में गूगल ऐसी एक सर्च इंजन है और वह कोडिंग के द्वारा तैयार किया गया है भला वह शादी कैसे कर सकता है। अगर आप गूगल तुम शादी कब करोगे इसका जवाब भी पूछेंगे तो आपको शायद यही जवाब देगा। 

Hello Google Mera shaadi kab hoga
Google apne shadi kyu nahi ki
दोस्तों इस सवाल से संबंधित हम आपको कुछ जानकारी दिए हैं, इसे लेकर मेरे मन में जो भी जवाब था वह सारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देने की कोशिश किया है अगर आप चाहते हैं कि इस सवाल का जवाब आपको सही-सही मिले तो आप किसी ज्योति से आवेश मिले, अगर आप इंटरटेनमेंट के लिए इस सवाल का जवाब पूछ रहे हैं तो फिर भी कोई बात नहीं अगर आप गूगल असिस्टेंट अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और फिर सेटअप करें फिर आप कुछ भी सवाल पूछे सकते हैं। 

दोस्तों आपको एक बात बता दो कि गूगल असिस्टेंट एक बहुत ही बढ़िया टूल है या गूगल का प्रोडक्ट है आप इस पर विश्वास कर सकते हैं यह जो भी जवाब आपको देगा उसे पर विश्वास कर सकते हैं या आपकी असिस्टेंट बनाकर काम करेगा आप इसे कोई भी पोस्ट पड़वा सकते हैं या कोई आर्टिकल इसे जो बोलिएगा वह काम कर सकते हैं। 

दोस्तों मैंने पहले ही आपको एक एप्लीकेशन के बारे में बताया था जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने आप की शादी कब होगी या सवाल का जवाब आप वहां से ले सकते हैं। 

निष्कर्ष!

मैं उम्मीद करता हूं को आपको Google Mera shaadi Kab hoga यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको गूगल मेरी शादी कब होगी या आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं, हम जल्दी आपसे संपर्क करने की कोशिश करेंगे।

No comments:
Write comment